Thursday, 21 January 2016

UNITE AND BUILD!


UNITE AND BUILD !

मेरा यह मांनना है कि भारत को एक लक्ष्य की ओर बढना चाहिए । वही सोने की चिडिया वाला भारत --------------------------पर आज भारत एक विषम और अंधकार के दौर से गुजर रहा है । यह बदलाव का युग है शीघ्र ही बादल हटेगंI। और भारत एक बार पुनः विश्व में सितारों की तरह चमकेगा और एक नई चमकती

सुबह आएगी पर उससे पहले हम सब को एक होना होगा । हमें अपनी शक्तियों को दुनिया को दिखाना होगा । आज का युवा इतना बुद्धिमान एवं जोशिला है कि वो कुछ भी बदलाव ला सकता है । हमें अपनी पुरानी लकीरों को मिटाना होगा उनकी सोच को महत्तव देकर उन पर विश्वास करना चाहिए । युवा पीढी में फिर से आदर ,विश्वास,सम्मान
]देशभक्ति की लौ जगानी होगी । उन्हें सही दिशा देनी चाहिए ।

बिना भारत विश्व कहाॅं \
बिना एकता भारत कहाॅं \
चलो एक नई दिशा की ओर-----------------------------------

No comments:

Post a Comment