Monday, 18 January 2016

विहंगम...................

<



विहंगम...................
कैरियर का चुनाव करना बच्चे के लिए एंव माता.पिता के लिए भी एक सबसे बडी चुनौती होती है । वास्तव में यह माता पिता के लिए सही मायने में संयम का समय होता  है । कैरियर का चुनाव करते समय उन्हें बच्चे की बौद्धिक क्षमता के साथ उसकी रूचियों को भी ध्यान में रखना चाहिए क्योंकि यह निर्णय उनके बच्चे का भविष्य तो सुधारेगा ही उसके साथ साथ उनके रिश्तों को मजबूत एंव सुंदर बनाएगा । बच्चों को यदि सफलता की सीढियाॅं चढनी हैं तो अपने अदंर ज्ञान एंव आत्मविश्वास होना आवश्यक है । आज के समय में अनेक दिशाएॅं व क्षे़त्र हैं जिसे आप अपने लिए कैरियर का चुनाव कर सकते हैं । सही उडान के लिए सही लक्ष्य होना आवश्यक होता है ।माता.पिता को बच्चों पर बचपन से ही निगाह रखनी चाहिए। उनकी शिक्षा के लिए बचपन से ही निवेश करें क्योंकी बडा हो कर अच्छी शिक्षाके लिए बिना किसी रूकावट केवह बेहतरीन शिक्षा व अच्छा सफलता की ओर बढ सके ।
 बच्चे के कल को दें खुशियाॅं......................................
उनकी हिम्मत बनें..................


No comments:

Post a Comment