Saturday, 9 January 2016

अनमोल रिश्ता



अनमोल रिश्ता

माता पिता का रिश्ता अपने बच्चों के साथ बहुत ही एक खूबसूरत एहसास है।यह रिश्ता बहुत ही अनमोल प्यारा व गहरा होता है। यह उनके जीवन को खुशियाॅं एवं पूर्णता प्रदान करता है। यदि यह रिश्ता वास्तव में गहरा व प्यारा है तो बच्चे का संतुलित विकास होता है। माॅं की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण होती है । यदि माॅं और बच्चे के बीच प्यार का गहरा रिश्ता होता है तो उस बच्चे में आत्मविश्वास बहुत ही अघिक होता है ।यह लगाव बच्चे को तनाव से निपटने का हौंसला भी देता है।

दिमाग की शक्ति भी बढती है । यदि यह रिश्ता मजबूत नहीं है तो बच्चे आक्र्मक व भावहीन हो जाते हैं। माता पिता को चाहिए कि वह अपने बच्चे को स्पष्ट आदेश दें अलग अलग बात करके बच्चे को कनफयूज न करें । यदि बच्चा अच्छा कार्य करता है तो उसकी तारीफ करें और अपने प्यार का इजहार करें । उस पर कभी भी पढाइ्र्र को बोझ की तरह न डाले।  उसके दोस्त बने। अपने विश्वास और अनुभवों को उनके साथ बाटें । वह जो भी समस्या आपके सामने रखे उसका साथ दें । उसे अपना समय आवश्य दें क्योंकि आप का जीवन केवल उनकें लिए ही है ।
उनके लिए जिए-----------------


No comments:

Post a Comment