Sunday, 5 June 2016

वास्तु के कुछ उपाय...भाग्य दर्पण


वास्तु के कुछ उपाय...भाग्य दर्पण
आप सदा जीवन को खुशहाली के साथ बिताना चाहते होगें । मैं आपको यहाॅं कुछ उपाय बताउॅंगी आने वाले ब्लाग्स में । आज का विषय है दर्पण.............
दर्पण का टूटना  मुसिबतों का टलना यानी शुभ माना जाता है ।टूटे दर्पण में नहीं देखना चाहिए। उत्तर.पूर्व दीवार पर दर्पण लगाने से धन लाभ होता है । आय के नए साघन जुडते है। सकारात्मक उर्जा आती है ।यदि दर्पण आधा पूर्व और आधा उत्तर दिशा में हो तो धन बरसता है । उत्तर पूर्वकी दीवार पर दर्पण लगाने से इससे आप का कभी भी घाटा य कर्ज नहीं होगा ।संतान सुख मिलता है , मान सम्मान , प्रसि़िद्ध बढेगी । हलका और बडे आकार का दर्पण अतिलाभदायक सिद्ध होता है ।शयन कक्ष में गोल दर्पण संबंधों को दृडता देता है । उत्तर दिशा में गोल दर्पण न लगाएॅं । फैक्टरी , दुकान , शोरूम ,में छत के नीचे , गोल दर्पण लगाएॅं जिसका मुख द्धार की ओर हो इससे आपको व्यवसाय में लाभ होगा । पलंग के पैरों की ओर बिलकुल सामने दर्पण न लगाएॅं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

पश्चिम दक्षिण पर दर्पण न लगाएॅं इससे व्यवसाय में घाटा होता है। दक्षिण पूर्व दीवार पर दर्पण लगाने से दुर्घटना होने का डर रहता है । पश्चिम उत्तर दिशा में दर्पण लगाने से वैमनस्य बढता है। दक्षिण दीवार पर दर्पण लगाने से हमेशा नुकसान ही होता है ।
’’’’ दर्पण आपका भाग्य  ही बदल सकता है । आप दर्पण को हमेशा साफ व चमकता रखें । ’’’’


No comments:

Post a Comment