Friday, 26 August 2016

Hunted house............


Hunted House
एक विशाल घर था। उस घर में एक बिस्कुट की फैक्टरी थी  पर वह उतनी चलती नहीं थी बहुत मेहनत के बाद भी मुनाफाा नहीं होता था ।वह एक कच्चा घर था । परिवार बडा था। घर का खर्च भी चलाना मुश्किल हो गया था । उस घर की मुखिया बहुत ही हिम्मत वाली महिला थी ।उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्या कारण है कि इतनी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है पर हर बृहस्पति के दिन रात को किसी के चलने की आहट उनके आॅंगन में सुनाइ पडती थी । एक दिन उसने देखा कि एक सफेद गाउन पहने एक व्यक्ति चल रहा है पर वह किसी को कुछ नहीं कह रहा है ।उस रात वह चुप रही और अगले बृहस्पति का इन्तजार करने लगी और वह फिर आया और बोला कि तुम्हारे पिछले कमरे में मेरी मजार है और जब तक तुम हर बृहस्पति को उस कमरे में दीया जलाती रहोगी तुम्हारे परिवार को काई कमी नहीं होगी । धन ए सम्मान की प्राप्ती होगी उस दिन से उनके घर में दीया जलने लगा । वह परिवार ने बहुत तरक्की की ।वह साधु वहाॅं घूमता था पर किसी को कुछ नहीं कहता और उस परिवार की समृ़िद्व का कारण भी था ।

क्या यह पवित्र आत्मा है सच्ची घटना पर आधरित...................

No comments:

Post a Comment