क्या कहते हैं स्वपन.....आने वाले कल का सच
स्वपन व्यक्ति के जीवन में आने वाले सुखों और दुखों की भविष्यवाणी करते हैं । बहुत से स्वपनऐसे होते हैं, जो देखने में बहुत ही भयावह और मन को विचलित कर देने वाले होते हैं,पर उनका फल बहुत ही शुभ होता है ।परन्तु कुछ स्वपन मन को खुशी तो देते है पर उनका असर बहुत खराब होता है ।
स्वपन और उनका असर...
आप सपने में जहर पीकर मर जाते हैं तो यह स्वपन आपके लिए शुभ है । आप श्रेष्ठ व्यक्ति हैं और अनेक सुखों को भोगने वाले हैं ।
आप सपने में धोडे पर बैठकर पानी या दूध पीते हैं यह स्वपन आपके लिए शुभ है ।आप आनेवाले दिनों में राज सुखों को भोगने वाले हैं ।
आप सपने में अपना धर गिराकर नया धर बनानेवाले हैं यह स्वपन आपके लिए अति शुभ है । यह आपको एक अच्छा व्यक्ति बनने की ओर इशारा कर रहा है ।
आप सपने में कोइ्र्् पशु को छूते हैं तो इस स्वपन का फल आपके लिए अत्यन्त ही फलदायक है ।
No comments:
Post a Comment