प्रत्येक व्यक्ति सदैव सुन्दर दिखना चाहता है। उसके लिए मनुष्य अनेक प्रयत्न भी करता है । चेहरा खूबसूरत होने के बाद भी आप आकर्षक दिखे यह अनिवार्य नहीं है । नैननक्श सही हैं लेकिन चेहरे पर मुस्कराहट नहीें है, आप के व्यक्तित्व में कोई आकर्षण नहीे है। आप का स्वभाव सौम्य, सरल नहीं है तो आप कितने भी सुन्दर क्यों न हो आप आकर्षक लग ही नहीे सकते। आप की वाणी में मिठास न हो तो कोई भी आप से बात करना नहीे चाहेगा । आप का पहनावा आप की उम्र के साथ और आप का मेकअप भी आप की उम्र के हिसाब से होना चाहिए ।महिलाओं में सौंदर्य के प्रति ललक बढी है ।
वह अपने को सुन्दर अवश्य दिखाए परन्तु अपना स्वाभविक सौंदर्य कभी भी खत्म न करें। सौंदर्य आप के तन का नहीं मन का होना आवश्यक है ।जो महिलाएं जीवन में तिरस्कार व उपेक्षा झेली होती हैं वह हीन भावना की शिकार हो जाती है। उनमें आत्मविश्वास की कमी होती है पर समय के साथ उनको भी बदलना होगा । आकर्षक दिखने के लिए मन को सुन्दर रखें चेहरे को सहज, शांत रखें । चेहरे पर सदैव मुस्कान लाएं । अपने को बहुत ही शिद्दत के प्यार करें। अपने को किसी से कम न समझे ।अपने व्यक्तित्व को निरंतर बेहतर बनाए और जिंदगी को खूबसूरत आयाम देना हमारे हाथ में है ।अपना स्वाभिमान कभी कम न होने दें ।
जिंदगी अनमोल है........
No comments:
Post a Comment