इन्द्रधनुषी नववर्ष
मैने नववर्ष को देखा है इन्द्रधनुषी रंगों में,पवित्र और श्वेत परिधान पहने,
रात के चमत्कारी प्रकाश में,
आशीष व मुस्कराहट के अनेक रंगों के साथ,
मैने नववर्ष को देखा है इन्द्रधनुषी रंगों में ।
आखों में चमक थी उसके
उडान के पंख थे उसके
विश्वास सा संबल था उसका
नई पवित्र सुबह के साथ,
मैने नववर्ष को देखा है इन्द्रधनुषी रंगों में ।
उसके हाथों में हम सब के लिए थे ,
अनेकों अभिलाषएॅं व उपहार,
नव युग, नव सृजन के साथ,
नव जीवन, नव उमगों के साथ,
मैने नववर्ष को देखा है इन्द्रधनुषी रंगों में ।
No comments:
Post a Comment