Happy Daughter's day
घर की महक हो तुम,
हमारे लबों की मुस्कान हो तुम,
भाई की हिम्मत हो तुम,
पापा की आंखों का पानी हो तुम,
लाड़ली, दुलारी हो अपने पापा की,
मां की सखी, ममता ,प्यार हो
दिल के हर कोने में हो तुम
हर पल याद आती हो तुम,
आंखों के कोर हमेशा गिले,
हो जाते हैं तुम्हें याद करके,
मिलने को आंखें बिछाए बैठे
रहते हैं,
हर कौने में महक है तुम्हारी,
Meri Nazar se
No comments:
Post a Comment