Sunday, 15 December 2019

मन



मन है तो चाहतें भी होगीं
दोस्त हैं तो हिम्मत भी होगी
मां बाप है तो बेफिक्री भी होगी,
बच्चों है तो स्नेह  भी होगा,
स्वस्थ शरीर है तो जिंदगी बेहतरीन होगी।
आंखे है तो सपने भी होंगे,
मन है तो चाहतें भी होगीं।

मेहनत है जहां सफलता भी हासिल होगी वहां,
ईमानदारी है जहां ईश्वर भी  होंगे वहां,
मुस्कान है जहां जीवन भी है वहां,
करूणा है जहां मनुष्यता भी है वहां,
सादगी है जहां पावन विचार भी है वहां।

आंखे है तो सपने भी होंगे,
मन है तो चाहतें भी होगीं

कठिनाईयां है तो होंसले भी होंगें
रास्ते हैं तो मंजिलें भी होंगी,
साहिल है तो किनारे भी होंगें,
पतवार है तो माझीं भी होंगें,
जीवन है तो दर्द भी होंगें,

आंखे है तो सपने भी होंगे,
मन है तो चाहतें भी होगीं
Meri Nazar Se.....

No comments:

Post a Comment