Sunday, 8 September 2019

Teacher

टीचर
मुझे सदा ऐसा लगता है कि जो एक टीचर कर सकता है वो कोई भी नहीं कर सकता।टीचर में वो शक्ति है कि वो चाहे तो पूरे समाज को बदल सकता है।वह अपने सानिध्य से बच्चों के कोमल हृदय को जीत सकता है। बच्चे जब आप से बातचीत करतें हैं तो उन्हें समझने का प्रयास करने की जरूरत है उन्हें कभी अपमानित नहीं करना चाहिए कभी भी मारना नहीं चाहिए क्योंकि समाज जो उन्हें देगा वहीं तो वो समाज को लौटाएंगे। यदि आप उन्हें स्नेह देंगे तो वो भी आपको समझेंगे आप उनसे क्या चाहते हैं वो आदर के साथ आपको लौटाएंगे।
कभी कभी यह भी सुनने में आता है कि यह तो सुनता नहीं हमारी बात नहीं मानता, परइसमें वो सभी लोग दोषी होते हैं जो उसके जीवन में आए क्योंकि बचपन से उसे वह सीख नहीं मिली जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। टीचर बच्चों के भविष्य के निर्माता होते हैं । वो चाहे तो उसे अच्छा भविष्य प्रदान कर सकते हैं और उनको डराकर उनका भविष्य बिगड़ भी सकते हैं।

हर बच्चे में टीचरों को अपना बच्चा नजर आना चाहिए यदि ऐसा होता है तो आप किसी भी बच्चे को अपमानित नहीं करेंगे।वो दर्द जो अपने बच्चे के लिए होता है वह महसूस कर पाएंगे। बच्चे आपसे डरे नहीं आपका आदर करें।ये बात हम सबको हर पल याद रखनी चाहिए कि वो देश के भविष्य के निर्माता होते हैे । बच्चों को वो संस्कार, मानवता, की सीख देनी चाहिए जो हमारी परम्पराओं की देन है और हमें सदा उन आदर्शों पर गर्व रहा है।
Meri Nazar Se.....

No comments:

Post a Comment