Sunday, 17 November 2019




सोना भट्ठी में जल कर ही चमकता है।
बुढापा भी  कठिनाइयों से होकर गुजरता  है।
वो होमवर्क पहले उन्होंने भी किए होंगे।
जवानी के संघर्ष सहे होंगे।
जीवन तो हर युग में कठिन है बाबू।
बस जीवन जीना आना चाहिए।
हौसला देते हुए मेरा सभी यंग लोगों को समर्पित🤩🤩

No comments:

Post a Comment