पथप्रदर्शक
जीवन में कुछ ऐसे लोग भी आते हैं,
जो आप के क़दम बन जाते हैं।
वो कभी चांद की रोशनी देते हैं,
तो कभी तारों की छांव बन जाते हैं।
जीवन में कुछ ऐसे लोग भी आते हैं।।
नीम की पत्तियां तो बनते हैं वो,
पर गलतियों की तपन में ,
शीतलता भी पहुंचाते है वो,
कभी आपका होंसले भी बनते हैं,
तो कभी दर्पण भी बन जाते हैं वो,
नमन करती हूं उन पथप्रदर्शकों को
जो मेरी राहकी पगडंडी बने।
जीवन में कुछ ऐसे लोग भी आते हैं।।
Meri Nazar Se...
No comments:
Post a Comment